Tuesday, October 27, 2009
भारत माता
मै काफी दिनों से ब्लोग्स पढता रहा हूँ,और आज आपकी बिरादरी मै शामिल हो गया हूँ । मेरा यह ब्लॉग भारत माता के चरणों में समर्पित है। आशा करता हूँ की मुझे आप सबका प्यार व सहयोग मिलेगा। ब्लॉग लिखने की प्रेरणा मुझे अपने बड़े भाई नवीन त्यागी से मिली है। इसलिए मै पहला लेख उनके ब्लॉग satyarthved.blogspot.com से लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बधाई हो प्रशंसनीय कदम है जीवन का !! देश सेवा से बढ़ कर कोई कार्य नहीं है वो भी देश भारत वर्ष जो हमेशा से विश्गुरु रहा है और ज्ञान की गंगा का स्रोत है जिस प्रकार हिमालय से गंगा नकलती है उसी प्रकार यहाँ से हमेशा ज्ञान का प्रसार हुआ है इसकी सेवा में सच्चा आनन्द है जैसे कोई व्यक्ति ईश्वर ध्यान में प्राप्त करता है. आप अपने अध्यन का सीमा प्रसार कीजिये और विश्व को अच्छे सारगर्भित लेख से आलोकित कीजिए हर आदमी में एक लेखक होता है उसको ढूँढने कि आवश्यकता है बस. आजकल जहाँ युवा पीढी नशे कि गुलाम हो चुकी है जहाँ आजकल के नौनिहाल पश्चिमी हवा में बह कर नग्न बालाओं के सपने देखने शुरू कर रहे हैं जहाँ की आर्थिक स्तिथि मैकाले-पुत्रो की संपत्ति हो चुकी है गरीबी और भूख जहाँ अपना डेरा डाल चुकी है उस भूमि को आप जैसे नौजवानों की सेवा की आवश्यकता है. "देर आये पर दुरुस्त आये"
ReplyDeleteहिंदी लेखन सुझाव - वैसे तो हिंदी की टाइपिंग आये तो बहुत ही अच्छा है किन्तु हिंदी लिखने के लिए आप http://www.google.com/transliterate/indic/ प्रयोग कर सकते हैं और उसके पश्चात् जहाँ चाहे कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं. जैसे उदाहरण के तौर पर आप अपने ब्लॉग का शीर्षक और अपने बारे में यदि हिंदी में लिखना चाहते हैं या फिर किसी के ब्लॉग पर टिप्पणी छोड़ना चाहते हैं तो पहले http://www.google.com/transliterate/indic/ पर जाकर हिंदी में लिखिए फिर उसको कॉपी करके अपने इच्छित स्थान पर पेस्ट कर दीजिये.
ReplyDelete